Saturday, July 19, 2025

ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कांवड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण, शिविरों में की शिवभक्तों की सेवा



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने शनिवार को अपने प्रभार जनपद मुजफ्फरनगर से लेकर जनपद मेरठ की सीमा के अंत मोहिउद्ीनपुर तक विद्युत विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। 

सोमेन्द्र तोमर सर्वप्रथम जनपद मेरठ के भराला झाल पर लगे कावंड सेवा शिविर में पहुचें जहां उन्होनें शिव भक्त कांवड़ियों का हाल-चाल पूछा और उनकी सेवा की। उसके बाद उन्होनें पल्लवपुरम में प्रशासनिक एवं विद्युत विभाग अधिकारियों के साथ कांवड़ यात्रा मार्ग एवं वहां पर लगे शिविरों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सोमेन्द्र तोमर ने अधिकारियों को शिव भक्त कांवड़ियों की यात्रा में किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न न होने एवं सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने, जहां पर शिविरों के उपर विद्युत तारों के नीचे सैफटी गार्ड नही लगे थे वहां पर तत्काल प्रभाव से लगाने, ट्रांसफामरों की बेरिकेटिंग कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। 

सोमेन्द्र तोमर ने हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर लौट रहें शिवभक्तों का स्वागत भी किया और उन्हें खाद्य पदार्थ वितरित कियें। साथ ही उन्होनें मोदीपुरम से लेकर मोहिउद्दीनपुर तक जिसमें मोदीपुरम, कंकरखेड़ा, खड़ौली, बागपत चौराहा, भोला रोड, वेदव्यासपुरी, मोहिउद्दीनपुर आदि विभिन्न स्थानों पर लगे कांवड़ सेवा शिविरों में पहुचंकर शिव भक्त कावंडियों की सेवा कर धर्मलाभ उठाया।

No comments:

Post a Comment