Saturday, July 19, 2025

किनौनी चीनी मिल के तत्वावधान में 16वें कावड़ शिविर का शुभारंभ



नित्य संदेश ब्यूरो 
रोहटा। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बजाज चीनी मिल किनौनी के तत्वावधान में हरिद्वार ऋषिकेश गोमुख से गंगा जल लेकर पुरामहादेव जलाभिषेक जाने वाले शिव भक्तों की सेवा हेतू कांवड़ शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पंडित दिनेश मणि त्रिपाठी द्वारा मंगल आरती व शिव बाबा के स्तुति गीत गाते हुए सभी भक्तों को शुभकामनाएं दी।

 शिविर का शुभारंभ चीनी मिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पी सिंह ने फीता काटकर एवं प्रसाद वितरण करके किया। 
 शिविर के अध्यक्ष व चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना जयवीर सिंह ने बताया कि विगत 15 वर्षों से किनौनी चीनी मिल द्वारा कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन निर्बाध रूप से निशुल्क किया जा रहा है। शनिवार को भी शिविर का आयोजन किया गया है । उक्त शिविर 23 जुलाई तक दिन-रात लगातार चलता रहेगा जिसमें शिव भक्त कावड़ियों के लिए 24 घंटे निशुल्क चाय, नाश्ता, भोजन, चिकित्सा, स्नान विश्राम की उचित व्यवस्था की गई है ।

इस अवसर पर आसवानी प्रमुख , वरिष्ठ महाप्रबंधक टेक्निकल परमानंद चौहान, वरिष्ठ महाप्रबंधक (उत्पादन ) संजीव कुमार, आनंद प्रकाश गुप्ता, डीके शुक्ला, राजीव चौधरी, आदेश तोमर, धर्मवीर सिंह, नीरज कुमार, नीरज गुप्ता , मनीष दहिया, केपी सिंह, सुरेंद्र टिकैत, जगन्नाथ सिंह, दुष्यंत त्यागी, मनोज बत्रा आदि उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment