Thursday, July 31, 2025

भ्रष्टाचार की आग में झुलसी सिवाल चौकी प्रभारी की कुर्सी, निलंबित


नित्य संदेश ब्यूरो 
जानीखुर्द। थाना क्षेत्र की सिवालखास चौकी के इंचार्ज को हाथों की खुजली मिटाना इतना महंगा पड़ा कि निलंबन की गाज गिर गई। एसएसपी ने जांच कराई तो आरोप सही पाए गए और चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया।

थानाक्षेत्र की सिवालखास चौकी के प्रभारी नरेश कुमार माहौर द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायतें वरिष्ठ अधिकारियों को मिल रही थी। सूत्रों का कहना है कि शायद ही कोई ऐसा प्रकरण हो, जिसमें चौकी प्रभारी दलालों के माध्यम से मामले को मैनेज करने से चूके हो। दो पक्षों का संघर्ष हो, प्रेम प्रसंग का मामला हो, यहां तक की बलात्कार जैसे मामलों में भी चौकी प्रभारी ने वसूली कर आरोपियों को संरक्षण देने का कार्य किया। सूत्रों का कहना है कि क्षेत्र के एक गांव से प्रेम प्रसंग में फरार लड़की को बरामद करने एवं मुकदमा कायम करने की एवज में भी चौकी प्रभारी ने खासी रकम वसूली। लगातार होते इसी भ्रष्टाचार की जब जांच कराई गई तो तस्वीर साफ हो गई और आरोप सही पाए गए। इसी के चलते चौकी प्रभारी को निलंबन झेलना पड़ा। हालांकि, इस मामले को लेकर जब चौकी इंचार्ज से बात करने का प्रयास किया तो वह उपलब्ध नहीं हो सके।

No comments:

Post a Comment