Thursday, July 31, 2025

बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में युवक घायल


नित्य संदेश ब्यूरो 
लावड़। लावड़-दौराला रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि घायल युवक लहूलुहान हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। 

टक्कर के बाद घायल युवक सड़क पर पड़ा। पुलिस ने तत्काल घायल युवक को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने की व्यवस्था की। इस बीच, दूसरे बाइक सवार, जिसकी पहचान खतौली निवासी मनीष पुत्र ईश्वर के रूप में हुई है, जिसको पुलिस ने मौके पर ही रोक लिया। पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई। घायल युवक ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस कार्रवाई न करने की बात कही और समझौते पर सहमति जताई। घायल युवक के इस फैसले के बाद पुलिस ने दूसरे युवक को समझौते के बाद छोड़ दिया।

No comments:

Post a Comment