Saturday, July 5, 2025

फूलों पर निकला जुलजुनाह, हजरत इमाम हुसैन और शौहदाए कर्बला की शहादत बयान की

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ मौहरर्म की नवीं तारीख को सभी इमामबारगाहों व अज़ाखानों में हजरत इमाम हुसैन और शौहदा कर्बला की मजलिसों का सिलसिला जारी रहा जुलजनाह, अलम हजरत अब्बास और गवार हजरत अली असगर बरामद हु


इमामबारगाह पंजेतनी में मौलाना मुस्तफा अली खान ने मजलिस में इमाम हुसैन और शौहदा कर्बला की शहादत और जुलजनाह की वफादारी बयां की, इसके बाद हाजी अंजुम जैदी के अज़ाखाने पंजेतनी पार्क से हैदर अली जैदी ताजपुरी की निगरानी में चंद लम्हों के लि गुलाब के फूलों पर चलता हुआ जुलजनाह बरामद होकर इमामबारगाह पंजेतनी पहुंचा, जहां बड़ी संख्या में मौजूद हुसैनी सौगवार जियारत के लि उमड़ पड़े। यह लम्हा बड़ा ही दर्दनाक मंजर पेश कर रहा था कि कर्बला में जब हजरत इमाम हुसैन (अ..) शहीद हो गए, तब जुलजनाह ने अपने माथे को इमाम हुसैन के खून से तर करके खेमों में जाकर शहादत की खबर दी शिया मुस्लिम समुदाय के अकीदतमदं इसीलिए जुलजनाह से मोहब्बत और अकीदत रखते हैं, फूलों पर निकालते हैं। जुलूस में महताब अली, इरशाद अली, सज्जाद मेहदी, चांद मियां, मुन्नू गुलशन आदि की व्यवस्था रही इस दौरान सैयद शाह अब्बास सफवी, हाजी खुर्शीद जैदी, अली हैदर रिजवी, हाजी शमशाद अली, मुजफ्फर अली, मोनिस अब्बास, हैदर अब्बास रिजवी, सहित बड़ी संख्या में हुसैनी सौगवार शामिल रहे।


मजलिस अजान-ए-अली अकबर का आयोजन किया

रात्री 12 बजे सैक्टर-4 शास्त्री नगर स्थित शाहजलाल हॉल में मौलाना अमीर आलम साहब की तकरीर के बाद गश्ती जुलूस जुलजनाह बरामद हुआ, जो जैदी फार्म के सभी इमामबारगाहों और अज़ाखानों से होता हुआ वापस प्रातः 3 बजे इसी स्थान पर पहुंचकर सम्पन्न हुआ। प्रबन्धक अली हैदर रिजवी, मुजफ्फर अली, जुल्फिकार अली, मुसर्रत अली, मुशर्रफ अली, हैदर अब्बास जुलूस की व्यवस्था सम्भाले हु थे। इसके उपरान्त इमामबारगाह पंजेतनी में मजलिस अजान-ए-अली अकबर का आयोजन किया गया।


जैदी फार्म, लोहिया नगर में रात्रि में निकला जुलूस

रात्री में शहर सहित जैदी फार्म, लोहिया नगर में सभी इमामबारगाहे व अज़ाखाने हुसैनी सौगवारों के लि खुले रहे पुरूष, महिलाओं और बच्चों ने जियारत की और दुआएं मांगी। जैदी फार्म में रईस हुसैन मरहूम की अज़ाखाने जैदी चौक से 2 बजे जुलूस अलम-ए-मुबारक बरामद होकर दरबारे हुसैनी पहुंचा।


दस मौहर्रम के कार्यक्रम

मौहर्रम कमेटी के मीड़िया प्रभारी अली हैदर रिज़वी ने बताया कि दस मौहर्रम को प्रातः 7 बजे इमामबारगाह करीम बख्श जाटव गेट से ताजिया, हसन अली हैदी मरहूम के अजाखाने जाहिदियान से प्रातः 8 बजे अलम हजरत अब्बास व तबरूकात, छोटी कर्बला चैड़ा कुंआ से ताजि का बड़ा जुलूस 2 बजे, इश्तियाक हुसैन इमामबारगाह जैदी फार्म में जुलजनाह व ताजिये का जुलूस तथा सैक्टर-4 स्थित शाहजलाल हॉल से रात्रि 10 बजे मशाल जुलूस शाम-ए-गरीबां बरामद होंगे।

No comments:

Post a Comment