नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। आयुक्त सभागार में आयुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में मेरठ नगर के समग्र विकास हेतु तैयार की गई समेकित योजना के प्रस्तुतीकरण के संबंध में बैठक आहूत की गई।
बैठक में शहर के प्रमुख चौराहों कमिश्नर चौराहा, तेजगढी चौराहा, बच्चा पार्क चौराहा और हापुड़ अड्डा चौराहा के सौन्दर्यीकरण हेतु संबंधित द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण दिया गया। आयुक्त द्वारा एमडीए के चीफ इंजीनियर को मौके पर जाकर सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डा. वीके सिंह, उपाध्यक्ष एमडीए संजय कुमार मीणा, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, अपर आयुक्त अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment