Breaking

Your Ads Here

Tuesday, July 8, 2025

हापुड़ में सैफी संघर्ष समिति का कुनबा बढ़ाओ अभियान

 



नित्य संदेश ब्यूरो

हापुड़ ग्राम हरोडा में सैफी संघर्ष समिति पंजीकृत के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी की तरफ से एक मीटिंग मुनक्किद की गई, जिसमें रहीसुद्दीन सैफी (लाडपुर) व डॉ. नवाब सैफी (अतराडा) ने मीटिंग का संचालन किया


दानिश अली सैफी (प्रधान हरोडा) को जिला उपाध्यक्ष हापुड़ के पद पर नियुक्ति पत्र व सैफी संघर्ष समिति पंजी. सम्मान प्रतीक शिल्ड व शॉल देकर सम्मानित किया गया रहीसुद्दीन सैफी लाडपुर को संगठन की तरफ से संगठन मंत्री बुलंदशहर के पद से नवाजा गया, साथ में नईमुद्दीन सैफी को अपनी निष्ठा, ईमानदारी से काम करने पर शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया बैठक में राष्ट्रीय महासचिव डॉ. नवाब सैफी, राष्ट्रीय प्रवक्ता नौशाद सैफी, सरफराज सैफी, आसिफ सैफी, गुल मोहम्मद सैफी, अनवर सैफी, नदीम सैफी, हाजी मुस्तफा सैफी, शोहालीन सैफी, यूसुफ सैफी, बिल्लू सैफी, डॉ. शकील सैफी आदि मौजूद रहे।

फोटो संख्या-13

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here