Breaking

Your Ads Here

Tuesday, July 15, 2025

कांवड़ यात्रा के दौरान निकलने वाली झांकी, डीजे की ऊँचाई सीमित हो: डॉ. सोमेन्द्र तोमर

 


-ऊर्जा राज्य मंत्री की अध्यक्षता में कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई समीक्षा बैठक

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर की अध्यक्षता में डिस्काम मुख्यालय ऊर्जा भवन के सभागार में कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।


ऊर्जा राज्य मंत्री ने कांवड़ यात्रा के मुख्य मार्ग, संपर्क मार्गों में स्थापित, विद्युत तंत्र के सुदृढीकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा और आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत, सभी जनपदों में स्थापित कन्ट्रोल रूम 24X7 कार्यरत रहें। कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत विद्युत हैल्प लाइन नम्बर 1912 के द्वारा सभी 14 जनपदों के धार्मिक स्थल एवं कांवड़ शिविरों मे फोन से संपर्क स्थापित कर विद्युत आपूर्ति आदि के संबंध में निगरानी के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ मार्गों में निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने डिस्काम के समस्त अधिकारियों को कांवड़ मार्गों का भ्रमण करने एवं कांवड़ सेवा शिविरों में तत्काल अस्थाई विद्युत संयोजना निर्गत करने के निर्देश दिए।



बैठक में प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि हरिद्वार तथा गढ़मुक्तेश्वर से विभिन्न जनपदों में जाने वाले प्रमुख मार्गो जैसे-एनएच-58, एनएच-24, गढ़ रोड, गंग नहर की पट्टी इत्यादि समस्त मार्गों में स्थापित लगभग 57616 स्टील पोल, डबल पोल, स्टे वायर पर 8 फीट की ऊँचाई तक 50 माइकोन से अधिक मोटाई वाली पोलिथीन, इंसुलेंटिड टेप लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।


उक्त मार्गो पर स्थापित लगभग 7259 नगों पर एलटी, एचटी लाइनों की सैगिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। डिस्काम मुख्यालय से सभी जनपदों के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त करा दिए गए हैं. नोडल अधिकारियों द्वारा उनकों आवंटित जनपदों में निरीक्षण कर पायी गई कमियों इत्यादि के संबंध में निर्देश दिए गए।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here