Breaking

Your Ads Here

Friday, July 25, 2025

पैर में लगी थी गोली, पुत्र बोला सरिया घुस गया, दोस्त पर लगाया आरोप

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। वसीम पुत्र कल्लू निवासी ऊँचा सद्दीक नगर अल्वी नगर वाली गली थाना लिसाड़ीगेट ने बताया कि वह कपड़ा व्यापारी है। गत 21 जुलाई को शाम के समय छुट्टी के कारण घर पर ही आराम कर रहा था।


अचानक रात को लगभग 10:45 बजे तीसरे नम्बर का पुत्र साद घर पर आया और अचानक लड़खड़ाता हुआ घर में गिरा पड़ा। परिवार वालों ने जल्दी से उसे उठाया और पूछा की क्या हुआ? साद ने बताया कि उसके पैर में सरिया लग गया, वह मोटर साइकिल चला रहा था। पहिया फिसल गया, जिसके कारण वह गिर गया। पैर की पट्टी देखकर शक हुआ। वह तुरंत साद को लेकर डा. नीरज गोयल के यहाँ गया। डा. नीरज ने अपनी जांच करके कहा कि इसके पैर में सरिया नहीं लगा।


पूछताछ की तो साद ने बताया कि उसके दोस्त फैजान पुत्र नोशाद निवसी ईदगाह कॉलोनी ने फोन करके बुलाया था। छोटी सी बर्थडे पार्टी हो रही है, सब दोस्त आए हुए है, बस तेरा इंतजार है। जब वह वहां पहुंचा तो पहले से ही नवेद पुत्र रशीद निवासी गुल्जारे इब्राहीम थान ब्रह्मपुरी ने उसके पैर पर पिस्टल रखकर गोली मार दी। धमकी दी कि अगर ये बात तूने अपने परिवार वालों, पुलिस या अन्य को बताई तो सीधी गोली तेरे भेजे में मार दूंगा। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here