Thursday, July 24, 2025

कैंट में अब नहीं रहते तो कटेगा नाम, वोटर लिस्ट होगी अपडेट

 



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ कलक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में कन्टोनमेंट एरिया से आच्छादित बूथों की निर्वाचक नामावली में मतदाताओं के नाम सम्मिलित कि जाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में बताया गया कि कन्टोनमेंट एरिया में 13 पोलिंग स्टेशन, 13 बीएलओ, 03 सुपरवाजर, 01 ईआरओ तथा 03 एईआरओ है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कन्टोनमेंट एरिया में जो 13 पोलिंग स्टेशन है, उनमें जो मतदाता वहां से चले ग हैं, उनका नाम काट दिया जा तथा जो वोटर आ है उनका नाम बढ़ाया जा। जिलाधिकारी द्वारा वोटर लिस्ट को अपडेट कराने के निर्देश दि इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, प्रमोद कुमार कर अधीक्षक, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार शर्मा, केन्टोनमेंट एरिया के कार्याधिकारी, बीएलओ, सुपरवाईजर आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment