Thursday, July 24, 2025

27 जुलाई से होंगे सिरोही मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के बाकी मैच

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के मैदान पर चल रहे पांचवे आल इंडिया विधिच सिरोही मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के बाकी लोग मैच 27 जुलाई से खेले जाएंगे।


क्रिकेट कोच व आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि पांचवें ल इण्डिया विपिन सिरोही मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट को 8 से 11 साल में गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकाडेमी येलो, ऋषभ क्रिकेट एकाडेमी ग्रीन, गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकाडमी, ऋषभ क्रिकेट एकाडेमी रेड, गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकाडेमी रेड व 12 साल से 16 साल साल वाली टीमों में गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकाडेमी, ऋषभ क्रिकेट एकाडेमी ब्लू, गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकाडेमी व ऋषभ क्रिकट एकाडेमी रेड की टीमों के लीग मैच खेल रहे है, इसक बाद सेमी फाइनल मैच व फाइनल मैच खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट की सभी टीमों को प्रमाण-पत्र व पुरस्कारों से खिलाड़ियों को सम्मानित किया जागा

No comments:

Post a Comment