Friday, July 18, 2025

रात्रि के समय कांवड़ मार्ग पर शत-प्रतिशत प्रकाश व्यवस्था के निर्देश

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। कांवड मार्ग पर कांवड़ियों के सुरक्षित आवागमन के लिए जिलाधिकारी डा. वीके सिंह के मार्गदर्शन में समस्त व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी सुनिश्चित कराई जा रही है।


शुक्रवार को जिलाधिकारी ने रात्रि के समय कांवड़ मार्ग पर शत-प्रतिशत प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित रहे, इसके लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। डीएम ने निर्देश देते हु कहा कि एनएच-58 के अलावा अन्य कांवड़ मार्गों पर भी लगातार कांवड़ियों की आवक बढ़ रहीं है, जिसके दृष्टिगत व्यवस्थाओं में लगे समस्त संबंधित अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का निवर्हन करते हु कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न करा। रात्रि के समय कांवड़ मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था शत-प्रतिशत उपलब्ध रहे, संबंधित अधिकारी लगातार इसकी निगरानी करते रहे। जिलाधिकारी ने कहा, समस्त कांवड़ मार्गो पर डयूटी प्वाइंटों पर लगे अधिकारियों के द्वारा सभी वरिष्ठ अधिकारी नियमित भ्रमणशील रहे।

No comments:

Post a Comment