Friday, July 18, 2025

57 शोध छात्रों को शोध उपाधि प्रदान किए जाने का निर्णय लिया

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कुलपति कार्यालय भूतल में स्थित कमेटी हॉल में शुक्रवार को कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में कार्य परिषद की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें 57 शोध छात्रों को शोध उपाधि प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया।


सह आचार्य वनस्पति विज्ञान विभाग डॉक्टर सचिन कुमार और सह आचार्य मनोविज्ञान विभाग डॉक्टर अंशु अग्रवाल व रिवीक्षा काल पूर्ण होने के पश्चात स्थायीकरण करने का निर्णय लिया गया। सर छोटू राम इंटीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में नवीन छात्रावास का नाम आर्यभट छात्रावास करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता, कुलसचिव डॉक्टर अनिल कुमार यादव, वित्त अधिकारी रमेश चंद्र, परीक्षा नियंत्रक वीरेंद्र कुमार मौर्य, चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर बीरपाल सिंह, प्रोफेसर राकेश कुमार शर्मा, प्रोफेसर अतवीर सिंह, प्रोफेसर रविन्द्र कुमार, प्रोफेसर असलम जमशेदपुरी, डॉक्टर यशवेंद्र वर्मा, डॉक्टर नाजिया तरन्नुम, डिप्टी रजिस्ट्रार सत्य प्रकाश, कार्य परिषद सदस्य हरिभाऊ खांडेकर, डॉक्टर धर्मेंद्र भारद्वाज, मीडिया सेल सदस्य मितेंद्र कुमार गुप्ता, ऑनलाइन मोड में जुड़े कार्य परिषद सदस्य मां शाकंभरी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वाई विमला, आरबी मिश्रा, डॉक्टर शैलेंद्र जायसवाल आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment