Breaking

Your Ads Here

Tuesday, July 29, 2025

स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर पवार का हुआ सम्मान


सपना सीपी साहू 
नित्य संदेश, इंदौर। पूरे देश में स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत तीन लाख तक की आबादी में देवास के प्रथम आने पर नगर निगम, देवास द्वारा एक गरिमामय आयोजन किया गया। जिसमें शहर के सामाजिक कार्यकर्ता व युवा लेखक, इतिहासविद अमितराव पवार को स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर होने के नाते उत्कर्ष कार्यो व योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवास विधायक श्रीमंत राजमाता गायत्री राजे पवार, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, आयुक्त रजनीश कसेरा, धर्मेंद्र सिंह बैस सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। पवार ने पिछले दो वर्षों से स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर की जिम्मेदारी निभाते हुए शहर के लोगों को स्वच्छता के प्रेरित किया है। इस जागरूकता के अंतर्गत कई स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम किये गए और हजारों लोगों को पूर्व में और आगे भी स्वच्छता धारण रखने की शपथ दिलवाई जाएगी। पवार की इस उपलब्धि पर परिवारजन व इष्ट मित्रों ने बधाई दी है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here