Breaking

Your Ads Here

Friday, July 18, 2025

प्रेरणा व त्याग की भावना के लिए सोशल मीडिया पर छाई हुई है पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिका सिंह.



पुलिस समय समय पर अपनी ड्यूटी का फर्ज तो निभाती है, साथ ही इंसानियत का भी फर्ज निभाती है

सुहैल खान 
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। कावड़ यात्रा के दौरान पुलिस अपना मानवीय चेहरा भी दिख रही है वैसे तो पुलिस लोगों को भाती नहीं है लेकिन सच्चाई यह भी है कि पुलिस सब की जरूरत भी है तथा पुलिस समय समय पर अपनी ड्यूटी का फर्ज तो निभाती भी है साथ ही इंसानियत का भी फर्ज निभाती है। 

मुजफ्फरनगर में भी कावड़ यात्रा के दौरान एक सराहनीय मंजर देखने को मिला कि फुगाना क्षेत्राधिकारी ऋषिका सिंह की कांवड़िया भक्ति' सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। ऋषिका सिंह कांवड़ियों के पैर दबाती नजर आई और पुलिस क्षेत्राधिकारी फुगाना ऋषिका सिंह ने जब देखा कि कांवड़िया थकी हुए लग रही है तो इसलिए उन्होंने सेवा कर दी।उन्होंने कहा कि कांवड़ सेवा में ही ड्यूटी लगी हुई है तो इससे अच्छा क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह हमें दिखाता है कि यह सभी को प्रेरणा देने जैसा है कि हम कैसे त्याग की भावना लाएं और सेवाभाव से किसी का मन जीत सके। यह दृश्य देखते हुए लोगों ने ऋषिका सिंह के मानवीय भरे चेहरे की लोगो ने खूब प्रशंसा की।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here