Breaking

Your Ads Here

Saturday, July 12, 2025

वामा साहित्य मंच ने सावन पिकनिक में बिखेरे खुशियों के रंग


सपना सीपी साहू 
नित्य संदेश, इंदौर। वामा साहित्य मंच द्वारा सावन के सुहावने अवसर पर एक यादगार पिकनिक का आयोजन किया गया। अध्यक्ष ज्योति जैन, सचिव स्मृति आदित्य सहित मंच से जुड़ी सभी लेखिकाओं ने बड़े ही उत्साह और आनंद के साथ, हरे रंग में सजकर इसमें सम्मिलित हुई। यह आयोजन न केवल साहित्यिक गतिविधियों से परे मनोरंजन का एक अद्भुत संगम था, बल्कि इसने सभी लेखिकाओं को एक साथ आकर खुशियाँ बांटने और अपनी रचनात्मक ऊर्जा को नई दिशा देने का अवसर भी प्रदान किया। 

आयोजक वरिष्ठ लेखिका शारदा मण्डलोई ने महिमा स्मार्ट सिटी के श्री राधाकृष्ण मंदिर परिसर में यह सुहावनी पिकनिक आयोजित की। यहां सब लेखिकाओं के पहुंचते ही चारों ओर उत्सव का माहौल छा गया। प्रकृति की हरी-भरी गोद में सबने विभिन्न खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दिव्या मण्डलोई के संचालन में 'क्वीज' प्रतियोगिता हुई जहाँ सभी के ज्ञान का परीक्षण किया, वहीं 'नृत्य' और 'गायन' ने वातावरण में नई ऊर्जा और उमंग भर दी। लेखिकाओं ने अपनी सुरीली आवाज़ में गीत गाए और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। 

इस दौरान हंसी-ठिठोली और हल्के-फुल्के पल भी खूब रहे, जिससे सभी ने तनावमुक्त होकर एक दूसरे के साथ अनमोल समय बिताया। सहभोज में मालवा का स्वादिष्ट भोज और बनारसी पान परोसा गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here