नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। श्रावण मास कांवड़ यात्रा-2025 के सफल, शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को क्षेत्राधिकारी अभिसूचना इकाई तथा स्थानीय पुलिस/एएस चेकिंग टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न संवेदनशील स्थलों पर संयुक्त चेकिंग की गई।
इस दौरान थाना लोहियानगर क्षेत्र में स्थित प्रमुख कावड़ सेवा शिविरों एवं मंदिर स्थलों जैसे—
* कावड़ सेवा शिविर, चंदन इलेक्ट्रिक के सामने, निकट L ब्लॉक तिराहा, हापुर रोड।
* मित्र मंडल कावड़ सेवा शिविर, सहारा फार्म हाउस के सामने हापुर रोड।
* कावड़ सेवा शिविर जाहिदपुर।
* GD कोल्ड स्टोर, हापुर रोड।
* प्राचीन शिव मंदिर एवं नया शिव मंदिर ग्राम फफूंडा।
टीम द्वारा एएस चेकिंग कराई गई। सभी स्थानों पर विधिवत निरीक्षण किया गया, जिसमें कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नहीं पाई गई।
इसके अतिरिक्त BDDS टीम द्वारा
* सकौती टांडा रेलवे स्टेशन थाना दौराला।
* एचपी पेट्रोल पंप, गांव दादरी (बाबा मछंदरपुरी विश्राम स्थल)।
* गांधारी सरोवर शिव मंदिर एवं गुफा मंदिर, कस्बा परीक्षितगढ़।
* ग्रीन होटल (परीक्षितगढ़-मवाना मार्ग)।
* झारखंडी शिव मंदिर, ग्राम आशिफाबाद थाना परीक्षितगढ़।
इसी क्रम में थाना खरखौदा क्षेत्र में जनता इंटर कॉलेज के सामने, एवं शिव कावड़ सेवा संघ (एचडीएफसी बैंक के सामने, कस्बा खरखौदा) को भी एएस टीम द्वारा चेक किया गया। कहीं से कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि का मिलना प्रकाश में नहीं आया है। अभिसूचना इकाई द्वारा ऐसे संवेदनशील स्थलों की समय-समय पर समीक्षा एवं सुरक्षा चेकिंग की जाती रहेगी, जिससे किसी भी प्रकार की सुरक्षा चूक को रोका जा सके एवं श्रद्धालुओं और आमजन को सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जा सके।
No comments:
Post a Comment