नित्य संदेश ब्यूरो
लावड़। नगर में आगामी परंपरागत रक्षा बंधन मेले के आयोजन को लेकर तैयारियां तेज़ हो गई हैं। गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरपर्सन हज्जन आफताब बेगम की अध्यक्षता एवं अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार की मौजूदगी में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में समस्त सदस्यगणों की उपस्थिति में मेले में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। मेले के सुचारू संचालन के लिए एक मेला समिति का गठन किया गया, जिसमें 11 सदस्य रखे गए। आजाद अंसारी, रुखसाना, आरिफ फैजी, सबिया, रहीसा, आसिफ, अंकित शर्मा, पिंकी और यादराम जाटव। इसके अतिरिक्त, राजेश देवी पत्नी मनोज जाटव को मेला सलाहकार नियुक्त किया गया है, जबकि मनोज गोयल और अयाज को कैशियर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विभिन्न ठेकों की नीलामी प्रक्रिया हुई संपन्न
गुरुवार को रक्षा बंधन मेले के लिए विभिन्न ठेकों की नीलामी प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। जिसमें भूमि का ठेका नीलामी में ठेकेदार आरिफ रिज़वी निवासी कस्बा लावड़ को 22 लाख बीस हज़ार रुपये में आवंटित किया गया है। लाइट व्यवस्था का ठेका राशिद अंसारी निवासी कस्बा लावड़ को एक हज़ार रुपये माइनस में दिया गया है।
टेंट व्यवस्था का ठेका:
शहजाद निवासी कस्बा लावड़ को दो लाख रुपये में मिला है। साउंड व्यवस्था का ठेका दिनेश कुमार निवासी कस्बा लावड़ को दस हज़ार रुपये में सौंपा गया है। इस दौरान चेयर पर्सन पति हाजी शकील कुरेशी, अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार, आसिफ, आजाद, शाहिद इस्लाम, मनोज जाटव, यादराम, मनोज गोयल, अयाज, मनोहर, अंकित, आरिफ, हाजी यामीन, देवेंद्र, चमन, यावर आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment