अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। शिव रात्रि पर नगर व क्षेत्र के शिवालयों पर शिवभक्त कावड़ियों ने शिव की आराधना करते हुए गंगा का पवित्र चढ़ाया वहीं चेयरमैन हिटलर त्यागी स्वच्छ भारत मिशन के नगर के ब्रांड एंबेसेडर अखिल विद्या समिति के अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने पुष्प वर्षा कर कावड़ियों का स्वागत किया और सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
देर रात सैकड़ों कावड़ियों ने जल चढ़ाकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की ओर कावड़ चढ़ाकर भगवान आशुतोष का महारुद्राभिषेक किया जिसके पं राजेश शर्मा ने वैदिक मित्रों से पूजन संपन्न कराया जिसमें मनोज प्रजापति से परिवार यजमान रहे झारखंडी पर संजय अधाना महेंद्र गिरी गुल्लू प्रधान डॉ रणवीर देवी अन्नपूर्णा मंदिर पर खिमगिरी महाराज प्रवीण शर्मा वहीं नगर के शिव भक्तों ने भगवान शिव का अभिषेक किया इस अवसर पर स्वच्छता चैंपियन पूनम रूहेला, स्वाति चौधरी, काजल,कात्यायनी, नरेश गुर्जर, बिजेंद्र भाटी,वरिष्ठ लिपिक संदीप गौतम,राहुल त्यागी,आलोक त्यागी,सफाई नायक इमरान तोमर, सह सफाई नायक संतोष कुमार, डॉ अमित वर्मा आदि उपस्थित रहे। वही बाबा आशेनाथ आश्रम गुरु सुरेश गोपेश्वर मंदिर गांधारी सरोवन शिव मंदिर महादेव शिव मंदिर त्यागी धर्मशाला शिव मंदिर झारखंडी शिव मंदिर देवी अन्नपूर्णा मंदिर नारंगपुर आसिफाबाद आदि पर शिवरात्रि का त्यौहार मनाया गया जहां कांवरियों ने अपने परिवार के लिए शिवा महादेव से आराधना की
No comments:
Post a Comment