Breaking

Your Ads Here

Saturday, July 5, 2025

पुलिस अधीक्षक नगर ने किया थाना दौराला का आकस्मिक निरीक्षण, कांवड़ मार्ग की तैयारियों की समीक्षा की

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। पुलिस अधीक्षक नगर आयुष विक्रम सिंह द्वारा थाना दौराला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था, अभिलेखों के संधारण, मालखाना, शस्त्रागार, हवालात की स्थिति, सीसीटीएनएस कार्य प्रणाली तथा थाना स्तर पर लंबित प्रकरणों की प्रगति की गहन समीक्षा की। 

थाने में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने कार्यों में अधिक पारदर्शिता, दक्षता एवं संवेदनशीलता लाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कानून-व्यवस्था बनाए रखने, आमजन से बेहतर संवाद स्थापित करने तथा जनविश्वास बनाए रखने के लिए सौहार्दपूर्ण एवं प्रोफेशनल रवैया अपनाने पर बल दिया। इस अवसर पर आगामी श्रावण मास में प्रारंभ होने वाली कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत थाना दौराला क्षेत्र में स्थित प्रमुख कांवड़ मार्ग का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन, चिकित्सा सुविधा, जलापूर्ति, प्रकाश व्यवस्था एवं साफ-सफाई जैसे विषयों की समीक्षा की और संबंधित पुलिस बल को आवश्यक तैयारियाँ समयबद्ध पूर्ण करने व सतर्क रहकर ड्यूटी करने और श्रद्धालुओं को हर संभव सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये गये ।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here