Breaking

Your Ads Here

Sunday, July 6, 2025

ब्रहमपुरी पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर कर दिया चोरी की घटना का खुलासा, नौकर निकला चोर



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। थाना ब्रहमपुरी पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर चोरी की घटना का खुलासा कर दिया। चोरी हुए रुपयों की शत प्रतिशत बरामदगी कर ली गई। एक चोर को गिरफ्तार कर लिया।

थाना ब्रहमपुरी के प्रभारी निरीक्षक रमाकान्त पचौरी ने बताया कि साहिल हांडा पुत्र स्व . धर्मपाल मल्होत्रा निवासी 137 आरके पुरम द्वारा तहरीर दी गयी कि उसका Campa Cold Drink Distributor का कार्य है। मकान के सामने ही गोदाम है। प्रतिदिन रुपयों का लेन देन होता है। गोदाम में बने ऑफिस में एक तिजोरी रखी है, जिसमे वह अपने रूपये रखता है तथा यही से व्यापार करता है। तिजोरी में रखे करीब 06 लाख रूपये अज्ञात चोरो द्वारा देर रात्रि गोदाम में घुसकर चुरा लिए गए। कैमरे की DVR भी चुरा ले गये। घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा 24 घण्टे से भी कम समय में चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए विक्की पुत्र शेखर कश्यप निवासी जैनपुर थाना लोहियानगर मूल निवासी ग्राम सोहलदा थाना मुण्डाली को गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशादेही पर उसके घर से चोरी गये 5,92,850 रूपये बरामद हुए।

 पूछताछ का विवरण, आरोपी की जुबानी
आरोपी ने पूछताछ में बताया गया कि मैं करीब 01 साल से जी.के. ट्रैडर्स आरके पुरम में साहिल के कैम्पा के गोदाम में बेलदारी का काम करता हूँ। कभी कभार मैं उनके ऑफिस में चला जाता था तो उनके रैक में पैसा रखा देखता था, इससे मेरा मन ललचा गया तो मैने कल की रात में अपनी बहन का लाल लोवर व बालो वाली टोपी लगाकर चोरी करने आया था। मै जब ऑफिस के पास पहुँचा तो मैने लाईट काट दी और मै गेट के नीचे से अन्दर घुस गया और गोदाम के सहारे साहिल के ऑफिस पहुँचा। वहाँ मैने रैक खोलकर देखा तो उसमे कुछ पैसे व तिजोरी की चाबी भी पडी थी तो मैंने लालच में आकर चाबी से तिजोरी खोलकर उसमे से पैसा चुरा लिया और अपनी पहचान छिपाने के लिए कैमरे का डीवीआर भी चुरा कर ले गया। मैने डीवीआर, लोवर व काले बालो वाली टोपी ऑफिस के पीछे खेत में उगी झाडियो में फेंक दी थी और मैं नोटो की 25 – 30 गड्डियां लेकर चला गया था, जो मैने अपने घर में छिपा रखी है। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here