Saturday, May 24, 2025

बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक पुत्र ने लहराया सफलता का परचम


रवि गौतम
नित्य संदेश, परिक्षितगढ। क्षेत्र के लक्ष्य सिंह पुत्र सुनील कुमार निवासी ग्राम आलमगीरपुर बढला ने ऑल इण्डिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 में 300 में से 294 अंक लाकर AIR-19 वी रैंक प्राप्त करक क्षेत्र का नाम रोशन किया। 

इससे पूर्व भी छात्र यूपी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा व मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट स्कूल राई सोनीपत में भी सफलता प्राप्त कर चुका है। छात्र के पिता जिला सिद्धार्थनगर में शिक्षक पद पर कार्यरत है। सुनील कुमार ने एकल अभिभावक होने के बावजूद अपने बच्चो के साथ-‌साथ विद्यालय के बच्चों का भी भविष्य सवार रहे हैं। लक्ष्य सिंह ने बताया उसका सपना सेना में बडा अधिकारी बनके देश की सेवा करना है।

No comments:

Post a Comment