Saturday, May 24, 2025

दरगाह बाले मियां में 29 मई को आयोजित होगा कव्वाली कार्यक्रम

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। वक्फ हजरत बाले मिया की कमेटी शनिवार को आयोजित की गई, तय किया गया कि आगामी 29 मई को मशहूर कव्वाल इकबाल साबरी, शार्गिद हबीब पेंटर कव्वाल का सुर व साज और आवाज का जादू पेश किया जाएगा। वक्फ प्रबंधक मुफ्ती अशरफ ने बताया कि नौचंदी मेला देश की एकता का प्रतीक है, मुहब्बत पर आधारित हजरत बाले मिया की दरगाह पर आयोजित किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment