Breaking

Your Ads Here

Tuesday, May 13, 2025

भारतीय सेना के लिए अभिनंदन बैठक की



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। वरिष्ठजनो के संगठन क्लब-60 ने मंगलवार को शास्त्रीनगर स्थित डी ब्लॉक में भारतीय सेना के लिए अभिनंदन बैठक की। 
                 
क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी ने बताया कि आपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के तीनो अंगो ने संयुक्त रूप से अपने अतुलनीय शौर्य, साहस और पराक्रम से जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को जो मुंह तोड करारा जवाब दिया है, उससे हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हुआ है। इसी क्रम में क्लब-60 द्वारा हर पग पर देश के साथ खड़े रहने के संकल्प सहित धन्यवाद स्वरूप अभिनंदन पत्र और एक पौधा सेना को भेजा गया। इस अवसर पर पीके रस्तोगी, कंचन, साधना, ममता, यामिनी, अंकिता, कनिष्का व आराध्या आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here