नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। क्लब-60 ने योग के प्रसार में उत्कृष्ट सेवा हेतु बुधवार को टैगोर पार्क में राजश्री नीलम को सम्मानित किया।क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी ने बताया कि इंडो कनैडियन तथा वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट और सारथी संस्था में सेवा कर चुकी राजश्री अब सबको योग से जोड़ रही हैं, ताकि तन, मन के धरातल पर स्वस्थ रहा जा सके। इन्होने अनेक भाई बहनो को टैगोर पार्क में रोज होने वाले नि:शुल्क योग से जोड़ा है। राजश्री के 60 वें जन्मदिन पर सम्मान स्वरूप योगगुरू अरूणा माथुर ने पटका पहनाया, सेवा भारती महानगर पूर्वी के अध्यक्ष नवीन चन्द्र अग्रवाल ने पौधा व अभिनंदन पत्र प्रदान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आर एम स्वामी ने व संचालन हरि विश्नोई ने किया। इस अवसर पर आर एम स्वामी,सत्येन्द्र अग्रवाल, प्रिया,अविरल,विनिता, प्रीति,सलोनी,अनीता, कीर्ति,शशिकला,पिंकी, मोना,डा.कुसुम गोस्वामी व संध्या रस्तोगी आदि योगी जन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment