नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। इस वर्ष सामान्य से अधिक हुई वर्षा से मौसम में ठंडक बढ़ी है, किंतु इसके साथ ही मच्छर, मक्खी और दूषित पानी से फैलने वाली बीमारियों का खतरा भी तेजी से बढ़ गया है। लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है।
नेशनल यूनाइटेड ऑफ फ्रंट के संस्थापक डॉ. अनिल नौसरान ने भावनात्मक अपील जारी करते हुए कहा कि आम जनता से अपील है कि लोग अपनी और अपने परिवार की विशेष देखभाल करें। साफ-सफाई पर ध्यान दें, पानी उबालकर पिएँ। मच्छरों से बचाव के सभी उपाय अपनाएँ। लापरवाही न बरतें, छोटी सावधानी बड़ी बीमारी से बचा सकती है।
चिकित्सक साथियों से निवेदन
* जहाँ तक संभव हो, इलाज को सरल और किफायती
बनाने का प्रयास करें।
* यह समय सेवा और संवेदना
दिखाने का है, न कि आर्थिक बोझ बढ़ाने
का।
डॉ. नौसरान ने कहा कि यदि समाज और चिकित्सक मिलकर सहयोग करें तो इस मौसम से
उत्पन्न स्वास्थ्य संकट को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment