Sunday, May 11, 2025

घर के बाहर खड़ी युवती के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर मारपीट

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। घर के बाहर खड़ी युवती के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है। थाने में तहरीर देकर पीड़िता ने बताया, विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है।


घटना लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी की है। पीड़िता ने समर गार्डन चौकी पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया गया है। युवती का आरोप है कि आरोपी युवक ने एक साल पहले उसके साथ छेड़छाड़ और मारपीट की थी। बेटी को बचाने आई उसकी माँ के साथ की भी मारपीट की गईयुवती ने बताया कि उसकी माँ का हाल में आपरेशन हुआ है। आधा दर्जन दबंगों ने घर में घुसकर हमला किया। घर के बाहर खड़े होकर तेज आवाज में गाने बजाने का भी आरोप लगाया गया। पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है।

No comments:

Post a Comment