नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कॉलेज ऑफ नर्सिंग
मेडिकल कॉलेज द्वारा परिसर स्थित सभागार व न्यू एलटी फार्मेसी में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज
दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्वलित
कर की गई।
आचार्य डॉ. आयुषी बंसल
द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस डे की थीम “आवर नर्सेस आवर फ्यूचर: केयरिंग फॉर नर्सेस
स्ट्रेंघथेंस इकॉनमी” का अनावरण किया गया। नर्सिंग व पैरामेडिकल के छात्र एवं छात्राओं
ने प्रस्तुतिया दी। विद्यार्थियों द्वारा दी गई प्रस्तुतिया हेतु उन्हें पुरुस्कार
व प्रमाणपत्र देकर श्रेणीवार प्रोत्साहित किया गया तथा अतिथिगणों द्वारा नर्सिंग की
गुणवत्ता के बारे में श्रोतागणों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम
में मिलिट्री हॉस्पिटल से कैप्टन कोमल पंवार द्वारा सभी को मिलिट्री में नर्सेज सर्विसेज
में प्रवेश के प्रति जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि कर्नल बीना विजय कुमार (प्रधानाचार्या
मैट्रन, मिलिट्री हॉस्पिटल मेरठ) विशेष अतिथि रहीं।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य
डॉ. आरसी गुप्ता, उप-प्राचार्य डॉ ज्ञानेश्वर टाँक तथा प्रमुख अधीक्षक डॉ. धीरज राज
विशेष अतिथि रहें। कार्यक्रम में डॉ. दिनेश राणा, प्रो. डॉ. एस बालमणि बोस, शर्ली
भंडारी, कोशलया देवी गौतम, पवन कुमार मिश्रा, बबिता गोस्वामी, नर्सिंग कॉलेज के समस्त
टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment