Breaking

Your Ads Here

Monday, May 12, 2025

ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए साहिल-मुस्कान जज के सामने हुए पेश

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। सौरभ हत्याकांड के आरोपित साहिल-मुस्कान इस समय जेल में बंद हैं। दोनों की न्यायिक रिमांड पर सोमवार को सुनवाई हुई। जिला जेल में ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए साहिल-मुस्कान को जज के सामने पेश किया गया।


जज के सामने दोनों को बैठाया गया। जज ने पहले मुस्कान से उसका नाम पूछा, फिर साहिल से नाम पूछा। इसके बाद उन्होंने केस डायरी को चैक किया। कहा कि इस मामले में चार्जशीट आज कोर्ट में दाखिल हो चुकी है। इसलिए पेशी की अगली डेट कल यानि मंगलवार को बताई जाएगी। साहिल-मुस्कान दोनों को उनकी बैरकों से हाईसिक्योरिटी के बीच जेल के वीसी रूम में लाया गया। वीसी रूम में जेल सुपरीटेंडेंट, जेलर और सिक्योरिटी मौजूद रही। साहिल-मुस्कान दोनों को बेंच पर बैठाया गया। जैसे ही सुनवाई शुरू हुई तो जज ने दोनों से उनका नाम पूछा। फिर केस फाइल को चैक किया। लगभग 2 मिनट तक ये सुनवाई चली। इसके बाद जज ने कहा कि इस केस में आज चार्जशीट कोर्ट में लग चुकी है। इसलिए न्यायिक रिमांड पर सुनवाई की अगली डेट क्या होगी इसको कल यानि मंगलवार को बताया जाएगा। इस बीच साहिल-मुस्कान ने एक दूसरे को दूर से देखा और फिर अपनी बैरकों में वापस चले गए।


ट्रायल पर लाकर जल्द सुनवाई की तैयारी

माना जा रहा है कि चार्जशीट दाखिल होने के बाद जल्द ही साहिल-मुस्कान के केस का ट्रायल कोर्ट में शुरू हो जाएगा। पुलिस जल्द से जल्द इस केस में सुनवाई शुरू कराना चाहती है। ताकि ऐसे जघन्य हत्याकांड के आरोपितों को समय पर सजा मिल सके। जनता का भरोसा कानून व्यवस्था पर और गहरा हो जाए। इसलिए दोनों को न्यायिक रिमांड की अगली तारीख मिलना मुश्किल है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here