अशोक कुमार
नित्य संदेश, मेरठ। ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन द्वारा गुरुवार को सर्किट हाउस में बैठक आयोजित की गई, जिसमें पत्रकारो की सहायता हेतु विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक से पूर्व दिवंगत पत्रकार के. विक्रम राव को श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी ने संगठन से जुड़े सभी पत्रकार साथियों का पांच लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कराने को लेकर 31मई तक का समय निर्धारित किया गया। तथा संगठन में आये नये सदस्य को जल्द से जल्द आई कार्ड जारी किए जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक की अध्यक्षता दयाचंद वर्क एवं संचालन श्री कांत अस्थाना ने किया। बैठक में जिलाध्यक्ष अध्यक्ष संजीव तोमर, अशोक सोम, हरेंद्र सिंह, प्रमोद तेवतिया, विपिन हरित, अशोक कुमार व अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment