नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर ने सिंदूर ऑपरेशन की सफलता पर कहा कि "आज हम ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना को श्रद्धा, सम्मान और गर्व के साथ नमन करते हैं। यह केवल एक सैन्य विजय नहीं, यह हमारे वीर जवानों के साहस, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की अमर कहानी है।
जब भी देश की सीमाओं पर खतरा मंडराया है, तब-तब हमारी सेना ने दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया है। ऑपरेशन सिंदूर ने यह सिद्ध कर दिया कि भारत केवल एक भूभाग नहीं, यह वीरों की भूमि है, जहाँ हर सिपाही अपने प्राणों से भी अधिक देश की रक्षा को महत्व देता है। आज हम उन सभी सैनिकों को नमन करते हैं जिनकी वीरता के कारण यह अभियान सफल हुआ। वे हमारे लिए केवल सैनिक नहीं, बल्कि प्रेरणा के स्तंभ हैं।
No comments:
Post a Comment