Breaking

Your Ads Here

Wednesday, May 7, 2025

मेडिकल कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय मिडवाइफ डे सप्ताह मनाया गया



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज पश्चिमी उत्तर प्रदेश का काफ़ी पुराना राजकीय चिकित्सालय है, जो कई वर्षों से छात्रहित व जनहित में अपनी सेवाये दे रहा है।मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता के नेतृत्व में नित नये नये आयोजन छात्रहित व जनहित में निरंतर कर रहा है। इसी क्रम में मेडिकल कॉलेज के परिसर में स्थित नर्सिंग कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय मिडवाइफ डे सप्ताह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 

मिडवाइफरी दिवस 2025 का थीम है “हर संकट में मिडवाइफ महत्वपूर्ण हैं।” नर्सिंग कॉलेज के प्रसूति विभाग ने प्रिंसिपल प्रो. बालमणि बोस के कुशल कार्यशैली में कई कार्यक्रम आयोजित किए। जिसमें दिनांक 2 मई 2025 को निबंध लेखन प्रतियोगिता और 3 मई 2025 को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता शामिल रही थी। निबंध लेखन प्रतियोगिता में नर्सिंग पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। जिनमे छात्राएं श्वेता सिंह द्वितीय सेमेस्टर, पुष्पांजलि चतुर्थ बीएससी सेमेस्टर और सान्या बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। उक्त प्रतियोगिता का मूल्यांकन रेणुका, एनएमटीआई, द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम में पोस्टर लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिनमें छात्राएं - अनुष्का जीएनएम तृतीय वर्ष, प्रियांशी तोमर और पोयम -बीएससी चतुर्थ वर्ष और खुशी -बीएससी प्रथम वर्ष ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए। पोस्टर प्रतियोगिता का मूल्यांकन प्रो. मैरी वीना और एसोसिएट प्रो. नेहा द्वारा किया गया। साप्ताहिक कार्यक्रम में दिनांक 5 मई 2025 को वेबिनार का आयोजन किया गया और उसके बाद मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता द्वारा उद्घाटन भाषण दिया गया, जिसके बाद मिडवाइफरी डे की थीम का अनावरण कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रिंसिपल प्रोफेसर बालमणि बोस ने किया। 

जिसके बाद प्रतिष्ठित वक्ताओं मे नर्सिंग कॉलेज की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर हेमलता, दिल्ली के रूफैदा कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रिंसिपल और डीन मंजू चुग्गानी, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शगुन गुप्ता, नर्स प्रैक्टिशनर मिडवाइफरी एजुकेटर, एनएमटीआई, मेरठ -रजनी शुक्ला, नर्सिंग कॉलेज की प्रोफ़ेसर शैनी पीसी द्वारा किया गया। सभी वक्ताओं ने दाईगिरी में परिवर्तनकारी प्रवृत्तियों और पहल के विभिन्न पहलुओं पर बात की ।
वेबिनार से पहले और बाद में सहायक प्रोफेसर मुकुल धक्का द्वारा ज्ञान मूल्यांकन किया गया। 

कार्यक्रम में धन्यवाद प्रस्ताव सहा-आचार्य श्रीमती प्रियंका चौधरी, द्वारा दिया गया तथा वेबिनार की एंकरिंग सुश्री ब्लेसी मैथ्यू, सह- आचार्य, द्वारा की गई ।उपरोक्त वेबिनार में 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्राचार्य ने नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ बालमणि बोस व उनकी टीम को कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु शुभकामनाएँ दी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here