नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सरधना तहसील क्षेत्र
में एक नेत्रहीन बुजुर्ग ने अपने भाइयों पर पुश्तैनी मकान हड़पने का आरोप लगाया है।
80 वर्षीय शमीम अख्तर ने एसडीएम से शिकायत की है।
शमीम अख्तर ने बताया कि
उनके पिता की मृत्यु के बाद मकान में चार हिस्सेदार थे। एक भाई की मृत्यु हो चुकी है।
उनके दो भाई करीब 30 साल पहले पुश्तैनी भूमि और मकान का हिस्सा बेचकर थाना दौराला के
गांव मवी मीरा में जाकर बस गए थे। अब दोनों भाई फिर से पुश्तैनी मकान में हिस्सा मांग
रहे हैं। शमीम का आरोप है कि उनके भाई मकान पर कब्जा करके उसे बेचना चाहते हैं। उन्होंने
अपने भाइयों को दबंग और झगड़ालू बताया है। शमीम ने कहा कि उनके भाई उन्हें धमकी दे
रहे हैं। उन्होंने एसडीएम से अपने मकान को बचाने की गुहार लगाई है। एसडीएम महेश प्रसाद
दीक्षित ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment