Monday, May 12, 2025

अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस: ऊर्जा राज्यमंत्री ने नर्सों को किया सम्मानित

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के अवसर पर ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर के शास्त्रीनगर कैंप कार्यालय पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने नर्सिंग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली वर्तमान और सेवानिवृत्त नर्सों को सम्मानित किया।


डॉ. सोमेंद्र तोमर ने अपने संबोधन में कहा कि नर्सिंग एक महान और सेवा भाव से परिपूर्ण प्रोफेशन है। नर्सें बिना किसी भेदभाव के मानव सेवा में समर्पित रहती हैं। उन्होंने नर्सों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि समाज में उनका कार्य अनुकरणीय है और वे स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सेवानिवृत्त नर्सों का अनुभव वर्तमान में कार्यरत स्टाफ नर्सों के लिए प्रेरणादायक और मार्गदर्शक सिद्ध होगा। 


इस अवसर पर लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज, प्यारेलाल जिला चिकित्सालय तथा विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से आईं स्टाफ नर्सों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान रिटायर्ड मेट्रन एलिजाबेथ, कुमकुम वशिष्ठ, शिक्षा मैसी सहित वर्तमान स्टाफ नर्सेस अंकिता पीटर, नेहा अरोड़ा, मंजू सिंह आदि मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment