Monday, May 12, 2025

विद्यार्थियों को सही दिशा दिखाने से सफलता की संभावनाएं बढ़ जाती है: मावरा ज़मन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। यूनिटी एजुकेशन हब, खिदमाह वेलफेयर सोसाइटी ने हैप्पी चाइल्ड स्कूल उमर नगर में जीके प्रतियोगिता का आयोजन किया। मुख्य अतिथि आईआरएस शाहिद अली सिद्दीकी ने कहा कि देश के बच्चों का भविष्य बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों की योग्यता और लगन महत्वपूर्ण है। अल्पसंख्यक समुदाय के शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक प्रशिक्षण की अत्यंत आवश्यकता है। दूसरा, बच्चों की काउंसलिंग ताकि वे अपने लिए लक्ष्य निर्धारित कर सकें कि उन्हें किस दिशा में आगे जाना है और इसके लिए उन्हें कितना प्रयास करना है।


अध्यक्ष पद का दायित्व निभा रहे मेजर अतीक ने कहा, बड़े सपने देखें और उन्हें पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं आप, निश्चित रूप से सफल होंगे। मैं और मेरे कई दोस्त ऐसे हैं जिन्होंने ईश्वर पर पूरा भरोसा रखा, बड़े सपने देखे, कड़ी मेहनत की और सफल हुए। कार्यक्रम संयोजक डॉ. ताबिश फरीद ने कहा कि जीके प्रतियोगिता के माध्यम से हम बच्चों को आत्मविश्वासी बनाना चाहते हैं। मलिन बस्तियों में चल रहे स्कूलों की खस्ता हालत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बच्चे स्कूल छोड़ रहे हैं, उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल रही है। यहां कौशल की कोई कमी नहीं है हमें अपने सभी शैक्षणिक संस्थाओं का ध्यान रखना होगा। हम चाहते हैं कि हर बच्चे को प्रगति का पूरा अवसर मिले।


विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् मावरा ज़मन ने कहा कि प्राथमिक स्तर पर विद्यार्थियों की नींव मजबूत करने और उन्हें सही दिशा दिखाने से भविष्य में उनकी सफलता की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसे कार्यक्रम समय की मांग हैं। विशिष्ट अतिथि रियासत अली एडवोकेट और अंसार फाउंडेशन के नायाब आलम ने भी अपने विचार व्यक्त किए। प्रबंधन का कार्यभार उर्दू शिक्षक संघ के राज्य संयोजक मुहम्मद साबिर खान ने संभाला। हैप्पी चाइल्ड स्कूल की निदेशक मुस्कान सरफराज ने सभी का आभार व्यक्त किया।


कामरान सिद्दीकी, मौलाना अब्दुल हद, फरहीन खान, जुबैर अंसारी, मतीन अंसारी, सलाहकार साहब, वाइजा खान, अर्श आलम, मौलाना रिजवान, डॉ. शोएब, आफाक अहमद खान, डॉ. इरशाद, एडवोकेट खालिद सैफी, सरफाज, अतीक सैयद इब्राहिम, सैयद इस्माइल और शहर के सम्मानित लोग शामिल हुए। अतिथियों ने विद्यार्थियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

No comments:

Post a Comment