Breaking

Your Ads Here

Sunday, May 11, 2025

मातृ दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति कर माँ की महत्ता बताई

 


रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़ ओम पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति की प्रधानचार्य आरके लुहाच ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में माता का सम्मान सबसे पहले है, माँ सबसे पहला गुरु है, उससे बड़ा कोई गुरु नहीं होता


अखिल विद्या समिति के अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने बताया कि माताओं के सम्मान में विशेष पुरस्कार शुरू किया जागा, जिसका आयोजन प्रतिवर्ष 15 मई को किया जाएगा नन्हें बच्चों ने माँ गीत पर मनमोहक नृत्य किया समारोह में सतीश पाटनी, गौरव लुहाच, रामकुमार शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, यशपाल चौधरी, अमित गुप्ता, सुनील शर्मा, सुनील त्यागी, नीतिशा, शीलू, प्रियंका, आकांक्षा, सुहैल आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here