नित्य संदेश ब्यूरो
गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने अपने साथी को छुड़ाने के लिए नोएडा पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें सिपाही सौरभ कुमार की सिर में गोली लगने से मौत हो गई। गोली चलने से मची अफरातफरी के बीच बदमाश अपने साथी को छुड़ाकर भाग गए। फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है। संभावित स्थानों पर देर रात तक दबिश दी जा रही थी।पुलिस के मुताबिक रविवार को नोएडा के फेस-3 थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि लूट के मामले में वांछित चल रहा बदमाश कादिर उर्फ मंटा गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में छिपा है। इस पर नोएडा पुलिस की टीम ने रविवार रात करीब साढ़े 12 बजे नाहल गांव में दबिश दी और आरोपित बदमाश को उसके घर से दबोच लिया। पुलिस की टीम बदमाश को लेकर जैसे ही गांव से बाहर निकली तो पंचायत भवन के पास पहले से छिपे कादिर के आठ-दस साथियों ने पथराव करना शुरू कर दिया। पुलिस टीम जब तक संभलती, बदमाशों ने पथराव के बीच फायरिंग भी शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इसी दौरान बदमाशों की एक गोली सिपाही सौरभ के सिर में आकर लगी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिसकर्मियों ने उन्हें आनन फानन में गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शामली के रहने वाले थे बलिदानी सौरभ कुमार
बलिदानी सौरभ कुमार शामली के रहने वाले थे। उनके स्वजन को घटना की जानकारी दे दी गई है। इधर, पथराव व फायरिंग के बीच लूट का आरोपित कादिर अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। सूचना पर गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजीव नरायण मिश्र ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है। उन्होंने बताया कि आरोपित बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है।
No comments:
Post a Comment