Thursday, May 22, 2025

परीक्षा केंद्र पर उड़ाका दल ने की छापेमारी



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा केंद्र सर छोटू राम इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में उड़ाका दल ने छापेमारी की। 

प्रोफेसर जयमाला के नेतृत्व में उड़ाका दल के सदस्यों डॉ. योगेन्द्र गौतम, डॉ. नाजिया तरन्नुम एवं डॉ. मुनेश कुमार प्रातः 11:30 बजे सर छोटू राम इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित परीक्षा कक्षों में पहुंचे। इस परीक्षा में तीन परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा गया। उड़ाका दल ने तीनों पर यू.एफ.एम. कार्रवाई की। उड़ाका दल के सदस्यों ने मान्यवर कांशीराम शोधपीठ में संचालित परीक्षा केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस केंद्र पर परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

No comments:

Post a Comment