Breaking

Your Ads Here

Friday, May 23, 2025

तीन दिन के बाद हुआ सिवाल खास में उजाला


नित्य संदेश ब्यूरो 
जानी खुर्द। क्षेत्र के कस्बा सिवाल खास में आंधी तूफान और बारिश के बाद जगह जगह टूटे पोल की वजह से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप्प हो गई। जिसके बाद कस्बे से अंधेरा दूर करने का बीड़ा कस्बे के चेयरपर्सन पति ने एक पूर्व प्रत्याशी और टीम को साथ लेकर उठाया। जिसका परिणाम यह रहा कि करीब ढाई दिन के बाद कस्बे को बिजली नसीब हुई।

गौरतलब है कि बुधवार की रात आए आंधी तूफान और बारिश के बाद कस्बे की बिजली पूरी तरह से गुल हो गई। जगह जगह बिजली के खंभे टूट गए और तार पेड़ो में उलझ गए। जिसकी वजह से बिजली सुचारू नहीं हो सकी।शुक्रवार तक जब कस्बे में बिजली नहीं आ सकी तो चेयरपर्सन पति गुलजार चौहान ने गंभीरता दिखाते हुए टीम के साथ मोर्चा संभाला और शनिवार की सुबह तक बिजली सुचारू कराकर ही दम लिया। गुलजार चौहान ने बिजली की इस समस्या का समाधान कर्मचारियों और जेई को साथ लेकर कराया,जिसमें उनकी टीम ने बराबर सहयोग किया। गुलजार चौहान की टीम में पूर्व प्रत्याशी वकील चौहान, सद्दाम सभासद, रिजवान लीला, बाबुद्दीन सभासद, महराज सभासद, जावेद बिट्टू,गुड्डू चौधरी, उम्मेद अली, चांद मंजूरा, महमूद अली, अनीश बाबू आदि शामिल रहे। कस्बे के लोगों ने गुलजार चौहान और उनकी टीम की सराहना करते हुए आभार जताया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here