Wednesday, May 14, 2025

महानगर कांग्रेस कमेटी के पुनर्गठन को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। महानगर कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक का संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ने किया, जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता आदित्य शर्मा ने की।

बैठक में संगठन सृजन अभियान को गति देने तथा महानगर कांग्रेस कमेटी के पुनर्गठन को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा ने बताया कि आगामी दो माह के भीतर महानगर कांग्रेस कमेटी का पूर्ण गठन कर लिया जाएगा। साथ ही प्रत्येक वार्ड एवं बूथ स्तर पर अध्यक्षों की नियुक्ति भी सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता:
रंजन शर्मा, अवनीश काजला, मतन सिंह डेड़ा, धूम सिंह गुर्जर, आदित्य शर्मा, हरिकिशन अंबेडकर (प्रवक्ता), मा. चमन सिंह, डॉ. कर्मेन्द्र सिंह, संजय कटारिया, कमल जायसवाल, उमेश सक्सेना, दीपक शर्मा, हरीश त्यागी, देशपाल गुर्जर, विनोद सोनकर (सेवा दल अध्यक्ष), शहरयार मुखिया (NSUI अध्यक्ष), रवि कुमार (युवा कांग्रेस अध्यक्ष), पीयूष रस्तोगी, सलीम पठान, राज केसरी, तनवीर इलाही, डॉ. अशोक आर्य, कपिल पाल, रमाकांत शर्मा (सोशल मीडिया अध्यक्ष), यासर सैफी, के.डी. शर्मा, नईम राणा, शोएब साबरी, मनोज कुराली, हरिकिशन प्रजापति, नसीम राजपूत, रीना शर्मा, सुनीता मंडल, अफसा, चौ. महरुद्दीन, प्रवीण कुमार, मणि शंकर शर्मा, राजू यादव, करण शर्मा, सचिन शर्मा, जे.पी. शर्मा, मुस्तजाब चौधरी, सोहैल कारी, विकास शर्मा, अवधेश सक्सेना, राकेश शर्मा आदि।


No comments:

Post a Comment