Wednesday, May 14, 2025

जीएसटी कार्यालय नजीबाबाद पर विभाग की ओर से व्यापारियों की मीटिंग बुलाकर उनकी समस्याओं को सुना



संजय जैन 
नित्य संदेश, नजीबाबाद। नजीबाबाद मे जीएसटी कार्यालय नजीबाबाद पर विभाग की ओर से एक व्यापारियों की मीटिंग बुलाई गई। मीटिंग में व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर उनके निष्कारण का आश्वासन दिया गया।
           
जीएसटी विभाग की ओर से जीएसटी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जॉइंट कमिश्नर राजीव आर्थक ने व्यापारियों से संवाद किया एवं उनकी समस्याएं सुनी ।सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से पंजीकृत व्यापारी को दुर्घटना बीमा राशि 10 लख रुपए कर दी गई है। उन्होंने बताया कि व्यापारियों को अब ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है सभी काम आसानी से ऑनलाइन किए जा रहे हैं ।
व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के वरिष्ठ प्रदेश मंत्री संजीव अग्रवाल ने कहा छोटी मोटी गलतियों पर व्यापारी को नोटिस भेज कर परेशान ना किया जाए।विभाग को यह देखना चाहिए व्यापारी की टैक्स चोरी नहीं करना चाहता था रिटर्न भरने में भूलवस टेक्निकल गलती हुई है। 

व्यापारी सुरक्षा फोरम की ओर से नगर अध्यक्ष कमल बंधु, नगर महामंत्री अनुज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सौरव अग्रवाल, सरदार हरिंदर सिंह, विशाल रंजन,अनुज अग्रवाल, मोहम्मद आदिल, हार्दिक अग्रवाल, कन्हैया सिंगल, वरुण अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, अंश अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल आदि व्यापारी सम्मिलित हुए जीएसटी विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे सौरभ अग्रवाल और अनुज अग्रवाल ने विभाग से हर महीने व्यापारियों की मीटिंग बुलाकर जीएसटी में आ रहे बदलाव एवं नए नियमों की जानकारी देने के लिए कहा।

No comments:

Post a Comment