Breaking

Your Ads Here

Saturday, May 17, 2025

योग से तन और मन होते हैं निरोग: कर्नल देवेंद्र स्वरूप

 


-दो दिवसीय जिला स्तरीय योगा चैंपियनशिप का हुआ शुभारंभ

अनम शेरवानी

नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग और जिला मेरठ योगा एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय योगा चैंपियनशिप का शुभारंभ किया गया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रोफेसर ललित शर्मा (दिल्ली विश्वविद्यालय), विशिष्ट अथिति उमेश कुमार (संगठन मंत्री क्रीड़ा भारती), ऋषिपाल सिंह (अध्यक्ष उत्तर प्रदेश योगासना एसोसिएशन), कर्नल देवेंद्र स्वरूप प्रतिकुलपति, शिक्षा संकाय अध्यक्ष लेफ्टिनेंट डॉ. संदीप कुमार (अध्यक्ष मेरठ योगासना एसोसिएशन), कपिल त्यागी (सचिव मेरठ योगासना एसोसिएशन), रिचा सिंह (राष्ट्रीय महासचिव -खेल प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय लोकदल), अवनीश त्यागी (जिला अध्यक्ष भारत तिब्बत सहयोग मंच), आशा चौधरी (जिला अध्यक्ष महिला विभाग - भारत तिब्बत सहयोग मंच), अभिषेक प्रधान (उपाध्यक्ष मेरठ योगासना एसोसिएशन) प्रीती बंसल आदि ने सरस्वती मां के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में पारंपरिक योग, कलात्मक एकल, कलात्मक जोड़ी, लयबद्ध जोड़ी आदि प्रतियोगिता शामिल हैं। प्रतियोगिता में 120 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग की तरफ से डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. मंजू अधिकारी, डॉ. दीपक राघव, डॉ. अतुल तिवारी, डॉ. अंकित सिंह जादौन, डॉ. निशांत कुमार, मोहम्मद सरताज आदि मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here