Breaking

Your Ads Here

Monday, May 12, 2025

बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट शौर्य अरोड़ा जल्द ही करेंगे दूसरी बॉलीवुड मूवी


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शहर में बहुत दिनों से चल रही बॉलीवुड हिंदी फिल्म कैसा प्यार कैसा इश्क की शूटिंग समाप्त हो चुकी है। बॉलीवुड मेक अप आर्टिस्ट शौर्य अरोड़ा अब बहुत जल्द ही अपनी दूसरी मूवी बतौर मेक अप आर्टिस्ट करने जा रहे हैं। 

शौर्य अरोड़ा ने कैसा प्यार कैसा इश्क फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म में सभी कलाकारों को अपने मेकअप की कला से आकर्षित किया। अब वह जल्द ही दूसरी फिल्म भी अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन के साथ करने जा रहे हैं। यह फिल्म मेरठ, लखनऊ, बनारस में शूट की जाएगी, इस फिल्म में कुछ बॉलीवुड कलाकार भी देखने को मिलेंगे। बातचीत के दौरान अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस के सीईओ राहुल पासी ने बताया कि बहुत जल्द ही उनकी दूसरी बॉलीवुड फिल्म फेमस कॉलेज लवर की शूटिंग प्रारंभ की जाएगी। जिसमें शौर्य अरोड़ा बतौर लीड मेक अप आर्टिस्ट व बतौर फाइनेंसर काम करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here