नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। जन एकता सेवा समिति की ओर से क्रान्ति
वीरों, अमर शहीदों को श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि दी
गई। समिति द्वारा कैंडिल पदयात्रा का आयोजन किया गया।
मर्हिष वाल्मीकि चौक से आरम्भ होकर रजबन छोटा बाजार, शिवाजी कालोनी
आदि स्थानों से होते हुए बाबा औघड़नाथ मन्दिर में स्थित शहीद स्मारक पर समाप्त हुई। पदयात्रा में ज्ञानचन्द ठेकेदार, राजू रौंदिया,
राजेन्द्र सिंह यादव, दीपक बंसल, अशोक भारद्वाज, हसीन सैफी, इलियास,
मुन्ना, हाजी कल्लू, जफर
अहमद, राहुल यादव, वन्दना आहूजा,
पंकज वर्मा, पंडित राजेश पाण्डेय, चन्दन चौहान, राजकुमार यादव, विनोद
शर्मा, टीकाराम, हाजी अब्दुल नासिर, आजाद आदि ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment