Breaking

Your Ads Here

Sunday, May 11, 2025

कुत्ते को लेकर विवाद, दो पक्षों में मारपीट, थाने में दिया धरना

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। कुत्ते को लेकर हुई कहासुनी में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों की आपस में जमकर मारपीट हुई, जिसको वीडियो वायरल हो गया है। घटना की तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। रविवार दोपहर एक पक्ष थाने में धरना देकर बैठ गया। पुलिस ने जांच के बाद एक्शन के बाद कही है।


पल्लवपुरम फेस-2 निवासी महिला ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाली महिला, उसका पति जोगेंद्र मिश्रा और पुत्र सड़क पर कुत्ता घुमाते है। ये कुत्ता आए दिन लोगों को देखकर भौंकता है और काटने की कोशिश करता है। घरों के सामने पोटी करता है। जब इसका विरोध किया तो गाली-गलौच करते हुए मारपीट की गई। गत 7 मई को जोगेंद्र अपने परिवार और साथियों को लेकर उसके घर आया और मारपीट की, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 



इस मामले की तहरीर थाने में दी गई, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। वीडियो भी दिया, लेकिन पुलिस ने आरोपियों को उठाना जरूरी नहीं समझा। रविवार को पीड़िता दर्जनभर से अधिक महिलाओं और पुरूषों को लेकर पल्लवपुरम थाने पहुंच गई और धरना देकर बैठ गई। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।



No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here