शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। सरूरपुर थाना क्षेत्र के करनावल में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। रामपुर मोती के जंगल में पेड़ पर 26 वर्षीय रोहित का शव लटका मिला। खेत में गए ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिवार को दी। परिवार के मुताबिक, रोहित एक दिन से लापता था। परिवार ने हत्या की आशंका जताते हुए आरोप लगाया है कि उसे मारकर शव को पेड़ पर लटकाया गया है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रोहित दो भाइयों में से एक था। उसका बड़ा भाई बाहर पढ़ाई कर रहा है। रोहित अपने पिता के साथ खेती का काम करता था।
No comments:
Post a Comment