Breaking

Your Ads Here

Monday, May 12, 2025

जावेद अली के आतिशी शतक से जीता सिवालखास चैम्पियन


नित्य संदेश ब्यूरो 
लावड़। क़स्बे में जमालपुर मार्ग पर स्थित नेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर पर चल रहे याद ए हकीम मुस्तकीम क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को सिवालखास व मवाना की टीम के बीच मैच खेला गया, जिसमें सिवालखास ने मवाना को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। 

टूर्नामेंट के आयोजक डॉ खुशनसीब व अध्यक्ष साईम रिज़वी ने जानकारी देते हुए बताया कि अवेंजर्स किंग मवाना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 163 बनाए। अवेंजर्स किंग मवाना की ओर से आक़िब ने 57 व गौरव कुमार ने 54 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सिवालखास चैंपियन की तरफ से ओपनर बल्लेबाज जावेद अली ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 38 बोल में शतक लगाया। उन्होंने अपनी आतिशी पारी में महज 40 गेंद में 102 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 12 छक्के व चार चौके शामिल हैं। 

सिवालखास चैंपियन टीम ने 13.1 ओवर में एक विकेट खोकर 164 रन का स्कोर बनाकर जीत हासिल की। जावेद अली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। आयोजकों ने उन्हें ट्रॉफी व पुरुस्कार राशि देकर सम्मानित किया। 

सिवालखास चैंपियन टीम के ओनर आज़म रिज़वी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उत्साहवर्धन किया। इस दौरान मास्टर रिहान, डॉ बिलाल, मोहन सैनी, शाही अब्बास, मुन्ना, हाफिज अजमल, रमीज रिज़वी, बिलाल रिज़वी, शादाब कुरैशी, मोहित शर्मा, यादराम जाटव आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here