नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। इण्डियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. ज़हीर अब्बासी
व प्रदेश अध्यक्ष शहाबुद्दीन अब्बासी की संस्तुति पर जावेद अब्बासी निवासी मोहल्ला ईदगाह नई बस्ती को अल्पसंख्यक महासभा का ज़िलाध्यक्ष नियुक्त किया गया
है।
जावेद अब्बासी ने वरिष्ठ पदधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें
जो जिम्मेदारी मिली है, उसको वे मेहनत व निष्ठा के साथ मजबूती से निभाएंगे। संगठन को मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। महासभा की नीतियों
को जन-जन तक पहुंचाकर संगठन को सर्वोच्च शिखर पर स्थापित
करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष शहाबुद्दीन
अब्बासी ने कहा कि अब्बासी समाज के युवाओं को समाज की खिदमत के लिए आगे आना एक
अच्छा संकेत है। मंडल अध्यक्ष हाजी जहीर अब्बासी ने कहा कि अपनी नेक कमाई से अपने
बच्चों को अच्छी तालीम दिलाए, क्योंकि जब तक अब्बासी समाज का
बच्चा शिक्षा हासिल नहीं करेगा, तब तक समाज का विकास नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि अब्बासी समाज का युवा वर्ग महासभा से जुड़े और संगठन को मजबूत करे।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जावेद अब्बासी ने कहा कि जब तक अब्बासी समाज की तरक्की
के लिए अपने अंदर जज्बा पैदा नहीं करेंगे, जब तक एकजुट नहीं होंगे, तब तक कोई भी राजनीतिक पार्टी या कोई भी आपको महत्व नहीं देगा। अपने आपको
पहचानो, क्योंकि पूरे देश में अब्बासी समाज की तादाद 4 करोड़ के लगभग है, लेकिन आज तक
समाज में कोई उच्च अधिकारी पद पर नहीं है। बात करें राजनीति की तो कोई भी विधायक, सांसद नहीं हैं, इसके लिए भी हमें सोचने की जरूरत है।
इन्होंने किया स्वागत व दी बधाई
इस दौरान चेयरमैन निज़ाम अंसारी, आगा एनुदीन शाह, सैय्यद रिहानुददीन, हाजी मेहरबान अब्बासी, हाजी अख़्तर अब्बासी, चौधरी वसीम, रियाजुदीन अब्बासी, मईनुद्दीन अब्बासी, हाजी नौशर अब्बासी, अरशद अल्वी, हाजी शाहिद अब्बासी पार्षद, परवेज़ अब्बासी, इलियास अब्बासी पूर्व सभासद, सजाउदीन अब्बासी, शकील अब्बासी पूर्व सभासद, सलाउदीन अब्बासी, खुर्शीद अब्बासी, नफीस अब्बासी, नदीम अब्बासी, आसिफ़ अब्बासी आदि सम्मानित लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया व मिठाई खिलाकर बधाई दी।
No comments:
Post a Comment