रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। सदभावना जाग्रति फाउंडेशन के ब्रांच कार्यालय बढ़ला रोड पर लगभग आठ ऐसे कोर्स संचालित हैं, जो युवाओं को सीधे रोजगार से जोड़ते हैं। फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने बताया कि ये कोर्स करके कम पढ़े लिखे युवा भी अपना रोजगार कर सकते है। पार्लर, सिलाई, नृत्य, गिटार, हारमोनियम, कशीओ, फोटो ग्राफी, ज्वेलरी, जूट जैसे कोर्स सदभावना प्रशिक्षण केंद्र पर दिए जा रहे हैं।
पार्लर प्रशिक्षिका अंशु
के नेतृत्व में मोनारका कम्पनी से आए पंकज ने फेसिअल किट की पूरी जानकारी दी, पार्लर
का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही पंद्रह बालिकाओं को फेसिअल किट वितरित की तथा अन्य प्रोडक्ट
की जानकारी दी। फाउंडेशन की परीक्षितगढ़ प्रभारी संगीता प्रजापति ने स्वास्थ्य और स्वच्छता
विषय पर जागरूक किया, अंत में फाउंडेशन की सचिव रेखा सैनी ने सभी का आभार ज्ञापित किया।
शहनाज, मुस्कान, सलोनी, जाह्नवी, आसिफा, अंजलि, रुकइया, ईशा सैनी, चंचल, सायबा, हिमानी,
अदीबा, तनु को फेसिअल किट वितरित की गईं l
No comments:
Post a Comment