Thursday, May 22, 2025

85% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया

 


रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। डीएम विद्यालय में सत्र 2024-25 कक्षा-10 तथा कक्षा-12 में 85% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चों को सम्मानित करने आए मुख्य अतिथि मेजर ध्यान चंद खेल विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति मेजर जनरल रिटायर्ड दीप अहलावत रहे।

विद्यालय निदेशक रविन्द्र चौधरी व भागेश्वरी चौधरी, प्रधानाचार्य विनोद सिंह प्रबंधक श्याम सिंह समस्त स्टाफ एवं बच्चों ने बड़ी गर्म जोशी से दीप अहलावत अभिनंदन, स्वागत सत्कार किया। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक रविन्द्र चौधरी ने मुख्य अतिथि दीप अहलावत की उपलब्धियां बच्चों को बताई और कहा कि भविष्य की योजनाएं बनाकर के कैसे आगे बढ़ा जा सकता है। जितेन्द्र चौधरी ने कहा कि अच्छे नम्बर लाकर अति उत्साहित व कम नंबर आने पर ज्यादा परेशान नहीं होना चाहिए। इस अवसर पर दीपा त्यागी, अंकुश प्रधान, आभाष चौधरी, पुष्कर मणी, बब्बू सिंह, नितिन मलिक, सरिता गोदारा, मनोज शर्मा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

No comments:

Post a Comment